आज बहुत दिनों की मेहनत फलीभूत हुयी .. दरअसल कई दिनों से एक ऐसे सॉफ्टवेर की तलाश में था जो की एक ओरगन की तरह कार्य कर सके ...परिणाम सवरूप ये सॉफ्टवेर मिला जिसमे कई प्रकार के वाध्य यन्त्र है एवं साथ ही उपयोग में एकदम आसान भी है ... इसके कुछ और स्क्रीशोत एवं विस्तार से जानकारी अगली पोस्ट में दूंगा ..तब तक आप इसे फ्री में डाउनलोड कीजिये व आनंद लीजिए ... यह एक ओपन सौर्स SOFTWARE है ...अधिक जानकारी इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर यहाँ देखी जा सकती है
0 comments:
Post a Comment