बहुत दिनों से मैं यह ढूंढ रहा था की हिन्दी मे टाइप करने का कोई ऐसा software मिले जो इस्तेमाल मे आसान ओर सुलभ हो ।इसलिए इस मेहनत का प्रतिफल माइक्रोसॉफ़्ट के इस एडिटर के रूप मे मिला -
माइक्रोसॉफ्ट ने हिंदी टाइपिंग का नया टूल जारी किया है इंडिक लेंगवेज़ इनपुट टूल Indic Language Input Tool। आप इसे ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरीके से
प्रयोग कर सकते हैं। ऐसा लगता है कि टाइपिंग का कोई नियम इस टूल मे नहीं है। यह स्वंय ही उपयुक्त शब्द चुन लेता है। यह टूल इतना आसान है कि "यह" टाइप करने के लिए आपको सिर्फ "YH" ही टाइप करना है। इसमें न तो पूर्नविराम "।" की समस्या है और न ही "ज्ञ", "क्ष" "ऋ" टाइप करने मे कोई दिक्कत है। स्क्रीन पर विकल्प भी दिखते हैं और किबोर्ड भी।
यहाँ अंग्रेजी के ढेरों प्रचलित शब्द भी देवनागरी में मिल जाएँगे। मेरे हिसाब से हिन्दी टाइपिंग के लिए यह एक क्रांतिकारी परिवर्तन है।
यह टूल ऑफ़लाइन प्रयोग के लिए यहाँ से डाउनलोड किया जा सकता है।
इसे स्थापित और प्रयोग करने की सहायता यहाँ है।
इसके अलावा यह टूल अन्य भारतीय भाषाओं के लिए भी उपलब्ध है ........
इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है की यह ऑफलाइन उपयोग किया जा सकता है...
0 comments:
Post a Comment