Monday, 28 March 2011

धूम्रपान


बीड़ी पीने वालों का हाल


बीड़ी पीने वालों ने कमाल कर दिया।
पड़ोसी का बिस्तर जला के धर दिया।।
गन्दगी पसन्द हो तो जर्दा खाना सीख लें।
भीख गर माँगी नहीं तो बीड़ी पीना सीख लें।।
बीड़ी पीने की मित्रो ! आदत जब पड़ जायेगी।
ना होने पर माँगते जरा शर्म ना हीं आयेगी।।
माँगने से मरना भला यह एक सच्चा लेखा है।

कितने लखपतियों को माचिस बीड़ी माँगते देखा है।।
एक भाई तो ऐसे हैं जो बिना नशे के जीते हैं।
पर कई भाई देखो तो पाखाने में बीड़ी पीते हैं।।
बीड़ी पीने से भी हमने देखा धन्धा खोटा है।
सिगरेट पीनेवालों पे मालिश का देखा टोटा है।
ताज पनामा केवन्डर पीते हैं कई सालों से।
वो माचिस माँगते रहते हैं यूँ बीड़ी पीने वालों से।।
कह दो अपने बच्चों से ना बीड़ी का शौक लगाये।
ये पढ़े लिखे पैसे वालों से भी बीड़ी भीख मँगाये।।
इन सबसे ज्यादा मजा यार ! देखो अफीम के खाने में।
दो-दो घण्टे मौज उड़ावे बैठे रहे पाखाने में।।
परेशान होना पड़ता घर से बाहर जाने में।
लगी थूकने चूल्हे में औरत भी जर्दा खाने से।।

0 comments:

Post a Comment

Search

INFOLINK

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...