बीड़ी पीने वालों का हाल
बीड़ी पीने वालों ने कमाल कर दिया।
पड़ोसी का बिस्तर जला के धर दिया।।
गन्दगी पसन्द हो तो जर्दा खाना सीख लें।
भीख गर माँगी नहीं तो बीड़ी पीना सीख लें।।
बीड़ी पीने की मित्रो ! आदत जब पड़ जायेगी।
माँगने से मरना भला यह एक सच्चा लेखा है।
एक भाई तो ऐसे हैं जो बिना नशे के जीते हैं।
पर कई भाई देखो तो पाखाने में बीड़ी पीते हैं।।
बीड़ी पीने से भी हमने देखा धन्धा खोटा है।
सिगरेट पीनेवालों पे मालिश का देखा टोटा है।
ताज पनामा केवन्डर पीते हैं कई सालों से।
कह दो अपने बच्चों से ना बीड़ी का शौक लगाये।
इन सबसे ज्यादा मजा यार ! देखो अफीम के खाने में।
दो-दो घण्टे मौज उड़ावे बैठे रहे पाखाने में।।
परेशान होना पड़ता घर से बाहर जाने में।
लगी थूकने चूल्हे में औरत भी जर्दा खाने से।।
0 comments:
Post a Comment