Tuesday, 1 February 2011





शादी से पहले लीजिए बीवी का मजा

biwi
नई दिल्ली। शादी का लड्डू खाए बिना ही उसकी मिठास की चाहत रखने वाले बैचलर्स के लिए एक अच्छी खबर है। इस तरह की सोच रखने वाले लड़कों के लिए भारत मेट्रीमोनी ने 'वर्चुअल बीवी' की ऑनलाइन स्कीम पेश की है।

भारत मेट्रीमोनी की साइट 'बीवीहोतोऎसी डॉट कॉम' नामक वेबसाइट पर लड़कों के लिए चार अलग-अलग स्वभाव की बीवी हैं। वर्चुअल बीवी के ख्वाहिशमंद अपनी पसंद के अनुसार बीवी चुन सक ते हैं। बीवी का चयन करते ही आपके पास पत्नी से फोन आने शुरू हो जाएंगे। खास बात यह है कि जब आप चाहे तभी ये बीवी आपको कॉल करेंगी। ये बिल्कुल रियल बीवियों की तरह ही आपका ख्याल रखेंगी।

एक क्लिक से चुनिए वर्चुअल बीवी
अगर आप 23 साल की रितु घरवाली को पसंद करते हैं तो वह आपसे पूछेगी 'मैंने आपका पसंद का खाना बनाया है। प्लीज खाना खा लीजिए'। लेकिन आप रितु से थोड़ा एडवांस पत्नी चाहते हैं तो 25 वर्षीय बिजली ठाकुर सही रहेगी। जो कि हुकुम चलाने वाली और अपनी बात मनवाके रहती है। जहां रितु अपने मेहनती पति को प्यार से डिनर के लिए प्यार से बुलाती है वहीं बिजली गुस्से से कहती है कि 'अगर जल्दी ही ऑफिस से घर नहीं आए तो बिस्तर वहीं भिजवा दूंगी।'

अगर ये दोनों ही आपके टाईप की नहीं है तो 21 साल की मिली चुलबुली को चुन सकते हैं। मल्टीनेशनल कंपनी में सेक्रेटरी है जो शॉपिंग की दीवानी है, आस-पड़ौस की गॉसिप और टीवी सॉप ऑपेरा की बातें करेगी। इसके अलावा आखिरी विकल्प है 26 वर्षीय महत्वाकांक्षी बैंकर शालिनी शहर वाली है जो टेक्नो सेवी है। शालिनी आप से कहेगी कि 'प्यारे! हम हमेशा साथ रहेंगे।' लेकिन जरा संभल कर क्योंकि शालीनि ऑनलाइन शॉपिंग की शौकीन है और सॉप ऑपेरा उसे बिल्कुल पसंद नहीं है।

तलाक भी दे सकते हैं
अगर आप इस रिश्ते से तंग आ गए हैं तो साइट आपको तलाक की सुविधा भी देती है। सुविधा की शुरूआत में कंपनी द्वारा आपको एक तलाक कोड देती है। इस कोड को डालने पर आपका तलाक हो जाएगा यानि चुनी हुई पत्नी आपका ख्याल करना बंद कर देगी।


0 comments:

Post a Comment

Search

INFOLINK

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...